All Rights are Reserved


मारे इर्द-गिर्द लाखों घटनाएँ रोज घटती हैं और अगर हम उनको किसी के साथ न बांटें तो ये हमारे अंदर घुटन पैदा करती हैं ,आज मैनें यह सोचा की
क्यों न अपने अंदर पैदा होने बाली इस घुटन को
बाहर निकालूं और कुछ लिखूं ताकि आने बाला कल ये जान सके की सच क्या है ................

शनिवार, 13 नवंबर 2010

निकलता है आज भी वो चाँद ,पर चांदनी उसकी अब नहीं दिखती

निकलता है आज भी वो चाँद ,पर चांदनी उसकी अब नहीं दिखती
गिरती है अब भी बर्फ पहाड़ों में ,पर वो सफेद चादर अब नहीं दिखती ,
है मोहल्ले में बच्चे अब भी बहुत ,पर वो रौनक , वो ख़ुशी अब नहीं दिखती ,
दिखती है तो बस घरों में रिलायंस और एयरटेल की डीश दिखती है ,
वो बचपन ,वो खेलें अब नहीं दिखती ,
आ जाता है बुढ़ापा चेहरे पर जल्दी ही पर वो जोश ,वो जबानी अब नहीं दिखती ,
है प्यार करने बाले आशिक आज भी बहुत पर वो प्यार, वो आशिकी अब नहीं दिखती ,
बनती हैं आज भी फ़िल्में बहुत  पर वो सभ्यता ,वो संस्कृति अब नहीं दिखती ,
दिखती है तो बस अशलीलता और असभ्यता दिखती है ,प्यार पर मर मिटने बाली ,
वो सोहनी , वो हीर अब नहीं दिखती ,
हैं अब भी बही जमीन , धरती ,आसमान और बही लोग पर,
वो ईमानदारी, वो इंसानियत अब नहीं दिखती ,
दिखती है तो सिर्फ करप्सन दिखती है , वो देशभक्त ,वो  देशभक्ति अब नहीं दिखती ,
निकलता है आज भी सूरज पर वो धुप  ,वो रोशिनी , अब नहीं निकलती ,
निकलती है तो सिर्फ अछे काम के लिए नहीं  निकलती है , हाँ कभी नहीं निकलती ,

                         ..........................................प्रदीप सिंह (एच .पी. यू . )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें